माही की गूंज, बड़वानी
निमाड़ व प्रदेश के विकास में पर्यटन की महत्ता को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर से भोपाल मंत्रालय में मुलाकात कर उनके सम्मुख अपना विजन प्रस्तुत करते हुए बताया कि, सरदार सरोवर बांध से निमाड़ में विकास की नई शुरुआत होगी, बड़वानी से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक नर्मदा में जहाज चलाने की योजना प्रस्तावित है। डॉ. सोलंकी ने बताया नर्मदा डेवलपमेंट के तहत अंजड़-बड़वानी के बीच नर्मदा में जहाज स्टेशन बनेगा, यहाँ से सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा तक जहाज चलेंगे। यह भारत भूमि पर सबसे बड़ा जलमार्ग होगा।
डॉक्टर सोलंकी ने बताया कि, इस परियोजना की खास बात यह है इससे पर्यटन का नया कॉरिडोर बनेगा। जिससे कि पूर्वी भारत के विभिन्न राज्यों पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार एवं झारखंड सहित देश-विदेश से उज्जैन, इंदौर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, एवं मांडू तक आने वाले सैलानी नर्मदा के रास्ते स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक 165 किमी की यात्रा जहाज से तय करेंगे। साथ ही बावनगजा, नागलवाड़ी ओर बिजासन माता मंदिर के दर्शन तथा बंधान के झरने पर्यटन कॉरिडोर से जुड़ जाएंगे। इससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के 2 लाख युवाओं व मजदूरों को रोजगार मिलेगा। पलायन रुकेगा, बावनगजा की पहाड़ियों पर भी होटलों का निर्माण होगा जिससे कि सतपुड़ा के जंगलों में रहने वाली जनजातिय संस्कृति की पहचान सम्पूर्ण विश्व मे फैलेगी वहीं स्थानीय व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
डॉ. सोलंकी के उक्त प्रोजेक्ट की कैबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने सराहना करते हुए पर्यटन के प्रमुख सचिव श्री शेखर शुक्ला को मध्यप्रदेश शासन की ओर से केंद्र सरकार को प्रतिवेदन भेजने हेतु निर्देशित किया।