Contact Info
मुख्यमंत्री के अंकुर अभियान के तहत आशाग्राम की पहाड़ी पर लगेंगे 15 हजार से अधिक पौधे
माही की गूंज, बड़वानी
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा पर्यावरण हेतु घोषित अंकुर अभियान के तहत बड़वानी की आशाग्राम पहाड़ी पर 15 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएगे। जनसहयोग से होने वाले इस कार्य की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसके तहत अभी तक मानव श्रम एवं जेसीबी मशीनों के माध्यम से 7 हजार से अधिक खड्डे खोदकर उसमें खाद एवं मिट्टी भरने का काम पूर्ण हो गया है। जबकि इतने ही और खडडे खोदने का कार्य सुबह से देर रात तक किया जा रहा है। इस कार्य का निरीक्षण जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी सतत कर मौके पर ही मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। जिससे इस कार्य में संलग्न सभी लोग अपनी महत्ती जिम्मेदारियों का निर्वहन सामाजिक दायित्वों के तहत बखूबी कर रहे है।
कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार, शहर के मध्य स्थित इस विशाल पहाड़ी पर जहाॅ 15 हजार पौधे नीम, पीपल, बड़, चिरौल, करंज के लगाये जायेंगे, वहीं पंचमुखी हनुमान की विशाल प्रतिमा के आसपास सुंदर बगीचे का निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया गया है। यह कार्य एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर के नेतृत्व में नगर पालिका, जनपद पंचायत के साथ-साथ नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, आशाग्राम के कार्यकर्ताओं सहयोग से किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि, पौधारोपण होने से जहाॅ शहर के मध्य स्थित यह पहाड़ी पर्यावरण सहजने के साथ-साथ युवाओं को पौधारोपण का महत्व बताएगी, वहीं यहाॅ पर निर्माणाधीन बगीचा, परिवार के लोगो को अपने घर के पास एक बढ़िया पिकनिक स्पाॅट उपलब्ध कराएगा। उन्होने बताया कि इस पहाड़ी से सम्पूर्ण बड़वानी नगर के साथ-साथ ‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ के भी दर्शन होते है इसलिए आगे चलकर इस पहाड़ी की उपयोगिता अत्यधिक बढ़ जाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए यहाॅ पर एक साधना स्थल के साथ-साथ ओपन स्टेज का निर्माण भी प्रस्तावित है। जहाॅ पर शहरवासी आकर ध्यान योग के साथ-साथ अपनी कला के निखार एवं प्रदर्शन के लिये इनका उपयोग कर सकेंगे।