Contact Info
लोकायुक्त इंदौर की ट्रैप कार्यवाही की बड़ी कार्यवाही
जनपद सीईओ और जनपद का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
माही की गूंज, बड़वानी।
धार जिले में नायाब तहसीलदार पर हुई कार्यवाही के बाद लोकायुक्त इंदौर द्वारा एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस बार लोकायुक्त के चंगुल में भ्रष्ट्राचार के समंदर में गोते लगाने वाली बड़ी मछली जनपद सीईओ ओर एक कर्मचारी फंस गया। अफसर खान निवासी धर्मपुरी जिला धार के अनुसार वह जनपद पंचायत पाटी से ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्ति का फाइनल जीपीएफ आहरित करने के लिए सीईओ मुवेल द्वारा 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक इंदौर कार्यालय में की गई थी। शिक़ायत का सत्यापन कराया गया जिसमें जनपद सीईओ द्वारा रिश्वत राशि संतोष चंदेल बाबू को देने का कहा गया। शुक्रवार 28 जुलाई 2023 को लोकायुक्त ने अपनी कार्यवाही की। जिंसमे 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी संतोष चंदेल को बड़वानी कलेक्टर कार्यालय के कैंटीन में रंगे हाथ ट्रैप किया गया। रिश्वत राशि संतोष चंदेल की पहनी पेंट की जेब से बरामद की गई। बाद में रिश्वत की राशि संतोष चंदेल द्वारा सीईओ रवि मूवेल को दे दी गई उसे भी रंगे हाथ ट्रैप किया गया। दोनों आरोपी रवि मुवेल सीईओ जनपद पंचायत पाटी ज़िला बड़वानी, संतोष चंदेल सहायक ग्रेड 3 कार्यालय जनपद पंचायत पाटी ज़िला बड़वानी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तथा 120 (B) IPC के तहत कार्यवाही की गई। भाजपा सरकार में प्रशासन पर रिश्वत के गम्भीर आरोप लगते जा रहे है और विपक्ष भाजपा सरकार को 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार होने के आरोप लगा कर घेर रही है। लगातार लोकायुक्त के द्वारा की जा रही कार्यवाही से सरकार के सिस्टम में बैठे रिश्वतखोर बेनकाब हो रहे है।