माही की गूंज, बड़वानी।
प्रदेश की दूसरी ई लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ जिला न्यायालय बड़वानी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी एवं मध्यप्रदेश स्टेट बार अध्यक्ष विवेक सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस लाइब्रेरी के खुलने से जहां एक और अधिवक्ताओं को वरिष्ठ न्यायालय की लेटेस्ट नजीर मिल सकेगी वहीं न्यायालय में अधिवक्ता न्यायालय के समक्ष मजबूती के साथ अपने पक्षकार की पैरवी कर सकेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टेट बार कौंसिल के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि विवेक सिंह ने जिला बार अभिभाषक संघ के प्रयास की सराहना करते सभी को शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार स्टेट बार के सदस्य मृगेंद्र सिंह ने बड़वानी बार के नवाचार से जूनियर अधिवक्ताओं को होने वाले फायदे से अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने एक्जीक्यूट टीम की ओर से लाइब्रेरी के लिए 51 हजार की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम को स्टेट बार मेंबर सुनील गुप्ता ने भी संबोधित किया।
अध्यक्षता कर रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आनंद कुमार तिवारी ने जिला बार की तारीफ करते हुए बैंच को अभिभाषको से मिलने वाले सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने ई लाइब्रेरी निर्माण में सहयोग करने वाले बावनगाजा ट्रस्ट को भी मंच से धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष सोहन पाटीदार ने ई लायब्रेरी की परिकल्पना से अवगत करवाते हुए उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत वरिष्ट अभिभाषक जे सी शर्मा, के टी मंडलोई, बार उपाध्यक्ष पवन जाट, कय्यूम कुरैशी, दीपक दुबे, सुनील पुरोहित, बावानगजा ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी जितेंद्र जैन, डॉ चक्रेश पहाड़िया, मैनेजर इंद्रजीत मंडलोई और महेंद्र जैन शामिल हुए। संचालन वरिष्ठ अभिभाषक सैफी साद ने किया। आभार संघ के सचिव हेमेंद्र कुमरावत ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिला अभिभाषक संघ के सदस्य, बावनगजा ट्रस्ट के ट्रस्टी और विधि महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।