माही की गूंज, बड़वानी।
प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री आनद कुमार तिवारी केन्द्रीय जेल बड़वानी में जेल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में मुख्य न्यायिक मजि श्रीमती सीता कन्नौजे, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलीप मुझाल्दा, एसबी शरण जेल अधीक्षक, विनय काबरा उपजेल अधीक्षक सहित जेल के अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रधान जिला न्यायाधीश तिवारी द्वारा महिला बंदियों की समस्या सुनी संबंधित अधिकारी को महिला बंदियों के संबंध में अपील जमानत संबंधी कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही बंदियों को प्लीबारगेनिंग, राजीनामा योग्य प्रकरणों में बंदियों से उनके प्रकरण के निराकरण की अपील की गई। जेल लीगल एड क्लीनिक, अपील का अधिकार पेरोल का अधिकार निशुल्क विधिक सहायता विधाराधीन बंदियों एवं सजायाफ्ता बदियों को उच्च न्यायालय में अपील बंदियों के अधिकार उपचार का अधिकार के विधिक सहायता के संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती कन्नोजे द्वारा महिला बंदी जिनके साथ उनके बच्चे रह रहे है उनकी स्वास्थ्य संबंधी महिला आहार शिशु आहार संबंधी जानकारी ली गई एवं संबंधित अधिकारी को उचित आहार नियमित रूप से प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। श्री तिवारी द्वारा जेल निरीक्षण के दौरान जेल में बने भोजन की व्यवस्था एवं चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण किया।