माही की गूंज, बड़वानी/ठीकरी।
ग्राम दवाना गीते कांप्लेक्स स्थित वैष्णवी कपड़ा दुकान पर शुक्रवार सुबह लगभग साढे 5 बजे शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। ठीकरी से फायर ब्रिगेड बुलाया, मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन जब तक आग ने पूरी दुकान में लग चुकी थी। फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाई गई एवं आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया, इस आगजनी से उनका आठ से दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दुकान का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।