माही की गूंज, बड़वानी।
जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंतसिंह पटेल एवं जिला पंचायत सीओ जगदीश कुमार गोमे ने गुरूवार को जिला पंचायत बड़वानी में 11.21 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पार्किंग स्थल एवं सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान जिला पंचायत सीओ ने बताया कि, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत टाईड एवं अनटाईड फण्ड की राशि से उक्त कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्य के लिए ग्राम पंचायत बड़गांव को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।