माही की गूंज, बड़वानी।
कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ने बड़वानी शहर की कुंदन नगर कालोनी निवासी कुमारी मोहिनी, आकांक्षा, अवनी एवं जय गुर्जर को उनका हक विधिक रूप से उनके काका से दिलवाया है। साथ ही काका द्वारा बच्चों को परेशान न किया जाये एवं उनके हक को छिनने का प्रयास नही किया जाये इसके लिए अधिवक्ता के माध्यम से अनुबंध भी दोनों पक्षों के मध्य करवाया है।
एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार 18 दिसम्बर 2022 को बड़वानी निवासी देवेन्द्र गुर्जर ने अपनी पत्नि की हत्या कर दी थी। पत्नि की हत्या के पश्चात् देवेन्द्र गुर्जर के भाई उनके बच्चों कुमारी मोहिनी, आकांक्षा, अवनी एवं जय गुर्जर को परेशान करने लगे। उनके घर का सामान एवं वाहन ले गये, उनके प्लाट पर कब्जा करने की कोशिश करने लगे साथ ही उनके मकान में जो किराये की राशि आती थी, वह भी काका ने हड़प ली। इस पर बच्चों ने प्रशासन से गुहार लगाई थी। प्रशासन ने मानवीयता दिखाते हुए सोमवार को बच्चों को त्वरित न्याय दिलवाया।
एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ने बच्चों के काका को बुलवाकर कड़ी चेतावनी देते हुए समझाईश दी कि वह बच्चों को अनावश्यक परेशान न करे साथ ही बच्चों का सम्पत्ति में जो अधिकार है वह उन्हे दे। इस पर काका ने अपनी सहमति एसडीएम के देते हुए कहा कि बच्चों को जो भी अधिकार है वह उन्हे देने को तैयार है। इस पर एसडीएम ने भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए अधिवक्ता को बुलवाकर अनुबंध भी करवाया। जिससे अब बच्चों के अधिकार विधिक रूप से सुरक्षित रहेंगे।