![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5f5f7108a5a63_Untitled-1 copy.jpg)
माही की गूंज, च.शे.आजाद नगर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा सप्ताह 14 सितंबर से 21 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज़ाद नगर भाबरा में आज़ाद स्मृति पार्क में सफाई अभियान चलाया गया, इस दौरान पूर्व विधायक माधौसिंह डावर, नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला डावर, भूपेंद्र सिंह डावर, खुजेम मनीष शुक्ला, अबास असद, सुरेश चंद्र माहेश्वरी, विजय जैन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।