माही की गूंज, उदयगढ़।
मूखबीर सूचना पर कार्रवाई करते हुए शंकर लाल रावत द्वारा पुलिस बल की सहायता से ग्राम बड़ी उती रोड से एक होंडा अमेज कार क्रमांक एमएच 12 एनबी 3891 पकडी गई, जिसकी तलाशी में 10 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें बेगपाईपर व्हिस्की की 9 पेटी एवं एक पेटी बोल्ट बियर कुल मात्रा 89,760 बल्क लीटर बरामद कर जप्त किया गया। आरोपीगण मौके पर पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं वाहन को जप्त कर धारा 34 (2),46 आबकारी एक्ट में वाहन स्वामी के विरुद्ध अपराध 283/ 2024 पंजीकृत किया गया।