माही की गूंज, रतलाम।
बुधवार दोपहर करीबन 2 बजे लोकेन्द्र टाकीज चौराहा पर स्कुटी से आए दो अज्ञात व्यक्तिओ ने जान से मारने के उद्देश्य से गोपाल पिता सरवन पंवार निवासी लोकेन्द्र टाकीज रतलाम पर पिस्टल से फायर किया तथा भाग गए। घटना के बाद फरियादी गोपाल पंवार की रिपोर्ट पर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध क्रमांक 32/2022 धारा 307, 34 भादवि तथा धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना घटित करने वाले 2 व्यक्तिओ में से फरियादी द्वारा एक आरोपी गोलु परिहार बताया गया तथा उसके एक अन्य अज्ञात साथी के द्वारा घटना करना बताया गया। पुलिस अधीक्षक गोरव तिवारी द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके की तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकडने के लिए निर्देश दिए तथा आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया। जिसके बाद गठित टीम में थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा शहर के सभी एंट्री व एक्ज़िट पॉइंट पर तत्काल घेराबंदी कर आरोपी की तलाश हेतु शहर में सर्चिंग की गई, इसके अतिरिक्त मुखबिर सूचना व वैज्ञानिक विधाओ की सहायता से बदनावर, बांसवाडा में दबीश दी गई। थाना प्रभारी स्टेशन रोड किशोर पाटनवाला की मुखबीर सूचना से प्रकरण के आरोपी गौरव उर्फ गोलु पिता जालमसिह परिहार निवासी बाईजी का वास रतलाम तथा उसके साथी विधि विरुद्ध व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। पुलिस अभिरक्षा के दौरान आरोपी गौरव उर्फ गोलू परिहार द्वारा भागने के उद्देश्य से बार-बार पेशाब का बहान बना कर भागने की कोशिश की गई। भागने के प्रयास में दौड़ लगाने से गिरने के कारण आरोपी के बाएं पैर में फ्रेक्चर आया। गिरफ्तार आरोपी गौरव उर्फ गोलु पिता जालमसिह परिहार से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल व एक राउन्ड जप्त किया गया है।
क्या पुलिस अवैध हथियार मामले में कर पाएगी खुलासा...?
माही की गूंज ने बुधवार को हुई गोली कांड कि वारदात के बाद रतलाम जिले लगातार अवैध रूप से बढ़ते हथियारो जिसमे बंदूक, पिस्टल, देशी कट्टे के उपयोग होने और इनकी बढ़ती सप्लाई पर सवाल उठाए थे। पुलिस ने एक बार फिर से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उपयोग में ली गई पिस्तौल को जप्त कर लिया है। अब सवाल ये ही खड़ा होता हैं क्या पुलिस अवैध हथियारों के मामले में जाँच कर इसकी सप्लाई करने वालो के गिरोह तक पहुँचेगी या हर बार की तरह इस बार भी अवैध हथियार मामले को दबा दिया जाएगा।