माही की गूंज, रतलाम।
रतलाम के सैलाना थाना अंतर्गत धामनोद चौकी के गांव दीवेल में बीती रात बारात में नाचने की बात को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। सैलाना थाना पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है।
घटना शनिवार रात को धामनोद चौकी के गांव दिवेल में हुई। यहां आई बारात में शामिल एक युवक चाकू लेकर नाच रहा था। जिस घर बारात आई उसके ही जमाई ने चाकू लेकर नाचने से युवक को मना कर दिया। इस बात पर बरातियों से विवाद हुआ और विवाद इतना बड़ा कि बाराती ने जिस घर बारात आई थी उसके जमाई की ही चाकू घौंपकर हत्या कर दी। एक अन्य भी इसमें सिर पर पत्थर लगने से घायल हुआ जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया दिवेल में नरेंद्र पिता जगदीश 23 वर्ष निवासी भाटपचलाना उज्जैन की हत्या की गई है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।