नामांकन के बाद किया जनसंपर्क, लोगों का मिल रहा जनसमर्थन
माही की गूंज, रतलाम।
नामांकन रैली में उमड़ा जन सैलाब जीवनसिंह शेरपुर के लिए उत्साह की नई लहर ले कर आया। कांग्रेस से टिकिट नही मिलने के बाद जीवनसिंह शेरपुर ने निर्दलीय नामंकन दाखिल किया और अब प्रचार-प्रसार में भारी समर्थन मिलता दिख रहा है। भाजपा-कांग्रेस से नाराज कई नेता भी जीवनसिंह के साथ खड़े दिख रहे हैं। शनिवार को जावरा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी जिवन सिंह शेरपुर ने कुम्हारी, मरम्या, असावती, बोरवन, भड़का, शक्करखेडी, तरासिया, पिपलिया सिर, मेहंदी, कांकरवा, धतरावदा मातंमगज, रिछा गुर्जर, रोला मगरा गाँव मे प्रभावी जनसंपर्क किया। इस दौरान शक्करखेडी में महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर जिवन सिंह शेरपुर ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। जनसंपर्क के दौरान लोगों का जन समर्थन मिलता देखा गया।
जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि, हम किसानों व बेरोजगार युवाओं के लिए लड़ रहे है। सरकारी स्कूल, सरकारी होस्पिटल में सुधार हो उसके लिए लड़ रहे है। आप की जो दैनिक समस्या है उसका भी हम निराकरण कराएंगे। यदी आप ने 75 वर्ष में भाजप-कांग्रेस पर विश्वास करा तो एक बार आप हम पर भी विश्वास कर के देखो, यदी आपने जीताकर विधानसभा भेजा तो आपकी जितनी भी समस्या उसका निराकरण हम कराएंगे। शेरपुर ने कहा, विधायक बना तो आप की खेती बाड़ी से लेके जितनी भी समस्या है उसका निराकरण करवाऊंगा। जनसंपर्क के दौरान गांव के वरिष्ठ लोग और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें।