माही की गूंज, रतलाम।
पुलिस थाना जावरा (शहर) ने मुखबीर सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते हुए पानी के टैंकर में मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। रेस्ट हाऊस चौराहा महू-नीमच रोड जावरा थाना जावरा (शहर) जिला रतलाम से आरोपी अनिल पिता जगदीश राम विश्नोई (27) निवासी ग्राम हनुमान सागर थाना चाखु जिला फलौदी राजस्थान को पानी के टैंकर मे ट्रेक्टर से अवैध मादक पदार्थ 220 किलो ग्राम जिसकी कीमती 4 लाख 40 हजार रूपए है के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में थाना जावरा पर अप. क्रं- 215/2024 धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय पेश कर आरोपी का पीआर प्राप्त कर आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोत संबंध मे पूछताछ जारी है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करने के लिये ट्रेक्टर व टेंकर का करता था प्रयोग ताकि किसी को शक न हो।