मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
माही की गूंज, अलीराजपुर।
जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जिला आजाद स्कुल अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगो व समस्याओ को लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से विशाल रैली निकाली। रैली मे शिक्षक हाथो मे तख्तीयां लिए अपने नियमतिकरण एवं अधिकार को लेकर गगनभेदी नारै लगाते हुए चल रहे थे। रैली नगर का भ्रमण करते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंची। जहां उन्होने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधी नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी को सोपा। इस अवसर पर जिलेभर के आजाद स्कुल अतिथि शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित थे।
पहले की सभा फिर निकाली रैली
आजाद स्कुल अतिथि शिक्षक संघ ने कार्य अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर आयोजित करने एवं अन्य मांगो को लेकर गुरुवार को संघ के जिलाध्यक्ष भीका गणावा के नेत्रत्व मे फतेह क्लब मेदान पर एक सभा आयोजित की गई। सभा को वक्ताओ ने बारी-बारी से संबोधित कर संघ की एकजुटता पर जोर दिया। यहां से संघ ने रैली मे जिलेभर के अतिथि शिक्षको ने शिरकत कर अपनी मांगो को लेकर विरोध दर्ज कराया।
मुख्यमंत्री के नाम सोपे गए ज्ञापन मे बताया गया कि, प्रदेश के शासकीय स्कूलों में विगत 14-15 वर्षों से अतिथि शिक्षक पूर्ण निष्ठा, लगन व ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य कराते आ रहे हैं। अतिथि शिक्षको ने लगातार शासन-प्रशासन के समक्ष बेहतर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को उच्च स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। किंतु आज दिनांक तक प्रदेश सरकार द्वारा हमारे भविष्य को लेकर ऐसी कोई नीति बनाकर ठोस कार्यवाही नहीं की गई, जिससे हमारा भविष्य सुरक्षिति हो सकें। हमने अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु सैकड़ो बार आवेदन व निवेदन के माध्यम से प्रदेश सरकार पद स्थातित्व मांगा है।
ये है मांगे
शिक्षकों ने अपनी अन्य मांगो को लेकर बताया कि, अतिथि शिक्षकों के लिए आयु सीमा का बंधन समाप्त किया जाए, अतिथि शिक्षक जिस पद पर कार्यरत् है उसे रिक्त ना माना जाए। कार्य अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा प्राथमिक-माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर आयोजित की जायें। कार्य अनुभव के आधार पर प्रतिवर्षानुसार 3 अंक देकर अधिकतम 10 वर्षों में 30 अंक बोनस के प्रदान किए जाये। विभागीय पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अंक 33 प्रतिशत रखा जाये। अतिथि शिक्षकों के मानदेय को दुगना किया जाए, वर्तमान भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण की जगह 25 अंक बोनस के जोड़कर मेरिट सूची तैयार की जाए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर आजाद स्कुल अतिथि शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष भीका गणावा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष आजमसिंह चोहान, अतिथि शिक्षक संघ महिला जिलाध्यक्ष दिपमाला गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष प्रियंका शर्मा, जिला उपाध्यक्ष केलाष मंडलोई, जिला सचिव लोंगसिंह चोहान, प्रतापसिंह डामोर, हरसिंह धाकड, कमलेश चोहान, अनसिंह चोहान, ईरफान पठान, लोकेश सोलंकी, गोविंद भिंडे, केलाश कनेष, अल्केश सोलंकी सहित बडी संख्या मे जिलेभर के अतिथि शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित थे।