माही की गूंज, अलीराजपुर।
सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से आज अलीराजपुर कस्बे में यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य फोकस उन वाहन चालकों पर रहा, जो मॉडिफाई साइलेंसर का इस्तेमाल कर अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे और नियमों की खुलेआम अवहेलना कर रहे थे।
यातायात पुलिस टीम ने कस्बे के प्रमुख मार्गों पर सघन जांच की। जांच के दौरान यह पाया गया कि कई दोपहिया वाहन चालक संशोधित साइलेंसर लगाकर अनावश्यक रूप से तेज़ आवाज उत्पन्न कर रहे थे, जिससे आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था और यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रही थी।
पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 40 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की और 53 हजार का अर्थदंड लगाया। साथ ही, सभी वाहनों से मॉडिफाई साइलेंसर उतरवाकर उन्हें रोलर मशीन चलाकर मौके पर ही नष्ट किया गया।
यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नियमों की अनदेखी किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और भविष्य में भी ऐसे चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे। मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वालों, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों, त्रिपाठी (तीन लोग बिठाकर वाहन चलाने) तथा अन्य यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें तथा जिम्मेदार नागरिक का परिचय दें।

