माही की गूंज, आम्बुआ।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास की अमावस्या को दशा माताजी की मूर्ति स्थापित की जाकर दस दिवसीय आयोजन प्रारंभ किया गया। स्थापना पूर्व माताजी की मूर्ति का चल समारोह निकाला गया, आम्बुआ में तीन स्थानों पर, आयोजन किया जा रहा है। अपने परिवार, घर तथा क्षेत्र की दशा सुधारने हेतु क्षेत्र में आज 4 अगस्त को सावन मास की अमावस्या के दिन दशा माताजी की मूर्ति स्थापित की गई। स्थापना पूर्व माताजी की मूर्ति का चल समारोह ढोल-ढमाके के साथ निकाला गया तथा पूर्ण श्रद्धा के साथ स्थापना की गई। दस दिनो तक पूजा अर्चना तथा आरती के साथ माताजी के भजन गरबा आदि के आयोजन भी किए जाएंगे। दस दिवसीय पूजा अर्चना उपरान्त 11वें दिवस माताजी की मूर्ति का विसर्जन जलाशयों में किया जायेगा। इस बार आम्बुआ में कुम्हार मोहल्ला, मेलडी माताजी मंदिर तथा इंदिरा आवास बीजासन माता मंदिर प्रांगण में मूर्ति स्थापित की गई है।