माही की गूंज, बरझर।
पिछले कुछ दिनों से गुजरात पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में लगातार अवैध शराब जप्त की जा रही है। इस बार अवैध शराब ले जाने वाले शातिर, एम्बुलेंस से शराब ले जाते धरे गए। शराब समेत पकड़ी गई एम्बुलेंस अलीराजपुर जिले के बरझर की है। जानकारी अनुसार एम्बुलेंस में एक भारतीय निर्मित विदेशी शराब के गिलास और प्लास्टिक के क्वार्टर और टिन बियर मिले, जो लगभग 34 पेटी कीमत 2 लाख रुपए है। एम्बुलेंस सहित 15 हजार रुपए, तीन मोबाइल जप्त कर तीन लोगो को धनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुजरात पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार धनपुर चौकी क्षेत्र में पुलिस ने गश्त पर के दौरान विदेशी शराब की टिन बीयर, लंदन प्राइड प्रीमियम व्हिस्की, गोवा स्पिरिट ऑफ स्मूथनेस ब्रांड प्लास्टिक क्वार्टर एम्बुलेंस से बरामद किया। माल के साथ तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है।