Contact Info
जोबट में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
माही की गूंज, जोबट
तहसील विधिक सेवा समिति जोबट जिला अलीराजपुर मध्य प्रदेश के तत्वाधान में आज तहसील न्यायालय परिसर जोबट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमें 7 महिला व 53 पपुरुषों शामिल थे। न्यायालय कर्मचारी विधिक सेवा समिति के सदस्य, तहसील बार एसोसिएशन सदस्य, पुलिस विभाग के सदस्य एवं आम जनता द्वारा रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। विशेष सहयोग ब्लड डोनेशन जोबट पुलिस विभाग जोबट एवं न्यायालय कर्मचारी द्वारा रहा। जोबट न्यायालय के अपर जिला न्यायाधीश एसएम सिहंम ने आमजन से आव्हान किया कि, रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान हमेशा देते रहे। वही ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट द्वारा सभी रक्तदाताओ को एन95 मास्क का वितरण किया गया।