माही की गूंज, अलीराजपुर
कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पीओ डूडा को निर्देश दिए कि, जिले में सिंगल यूज प्लास्टीक के उपयोग पर रोक हेतु प्रभावी कार्रवाई करते हुए आमजन को जागरूकता हेतु प्रयास करें। उन्होंने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि सिंगल यूज प्लास्टीक विक्रय करने वालों पर कार्रवाई करें।
वहीं कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि, जिले में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई करें। आमजन को सुरक्षित यात्रा और वाहन परिवहन के प्रति व्यापक स्तर पर जागरूक करने हेतु अभियान चलाए। जिस पर जिला परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंग यादव और यातायात पुलिस अमला खंडवा-बड़ोदा मार्ग पर सुरक्षित यात्रा और वाहन परिवहन के प्रति व्यापक स्तर पर जागरूक करने हेतु अभियान चलाया गया। जिसमे टेम्पो वाहनो में छमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर वाहन चालकों को समझया गया, अगर फिर भी नही माने तो वाहन चालकों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान यातायात प्रभारी रोकडे, प्रधान आरक्षक भारत सिंह, विजय, आरक्षक सुनील, रोहित, संजय मौजूद रहे।