Contact Info
राजस्व विभाग ने मुक्त कराई 5 हजार 500 वर्गफिट व्यवसायिक जमीन
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/6035240f42093_IMG-20210223-WA0042.jpg)
माही की गूंज, बड़वानी
जिले में चल रहे सुशासन अभियान के तहत राजपुर एसडीएम वीरसिंह चैहान ने अपनी देखरेख में एबी रोड़ के ग्राम वासवी में 5 हजार 500 वर्गफिट पर बने ढाबे को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर 51 लाख से अधिक मूल्य की शासकीय जमीन मुक्त कराई है, इस जमीन पर रविन्द्र महिमाराम ने ढाबा बना रखा था।