माही की, अलीराजपुर।
हिन्दू युवा जनजाति सगंठन अलीराजपुर ने ग्राम पंचायत जवानिया के कामत फलिया में विघुत व्यवस्था करने को लेकर मुख्य कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपा। हिन्दू युवा जनजाति सगंठन के जिला कोषाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि, अलीराजपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जवानिया के कामत फलिया में 15 से 20 मकान होकर 30 से 40 लोगों निवासरात है, जहाँ पर विघुत व्यवस्था नही होने के कारण ग्रामीणो व पढ़ने वाले विधार्थी को भी काफी परेशानी सामाना करना पड़ता है।
हिन्दू युवा जनजाति सगंठन अलीराजपुर के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान ने मुख्य कार्यपालन यंत्री से माँग करते हुए कहा कि, ग्रामवासियो की परेशानीयो को देखते हुऐ ग्राम पंचायत जवानिया के कामत फलिया में विघुत की व्यवस्था जल्द से जल्द व्यवस्था करे। ज्ञापन देते समय संगठन के जिलाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष मगन चौहान, ग्रामवासी अमता, गणपत, नरपत, रूलसिह, भरूसिह, सिकंदर, कुवरसिह, जेराम, माधु, नानला, भामू, झापू, राकेश, चिमू, मुकाम, अमरसिंह, इकराम, भुवान आदि उपस्थित रहे।