Contact Info
केबिनेट मंत्री श्री पटेल ने 7 करोड़ की पेयजल योजनाओं का किया भूमि-पूजन
माही की गूंज, बड़वानी
"जल जीवन मिशन" की "हर घर जल योजना" के अन्तर्गत पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने आज बड़वानी जिले के 5 गाँवों में 7 करोड़ 6 लाख 17 हजार रूपए लागत की पेयजल योजनाओं का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया। प्रस्तावित नवीन जल योजनाओं के पूरा होने पर ग्राम सिलावद, रेहगुन सजवानी, रेहगुन सिलावद, हिरकराय और भंडारदा के 1 हजार 772 परिवार को 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा।
महिलाओं को अब सर पर रखकर नहीं लाना होगा हण्डा
केबिनेट मंत्री श्री पटेल ने पेयजल योजनाओं के शिलान्यास अवसर पर उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, अब हमारी महिलाओं को सर पर पानी का हण्डा रखकर हेण्डपम्प से पानी लाने की मशक्कत से छुटकारा मिल जाएगा। इससे जहाॅ उन्हें अन्य कार्य करने का अवसर मिलेगा, वहीं ठण्ड, गर्मी, बरसात में होने वाली समस्याओं से भी निजात मिल जाएगी।
उक्त ग्रामो में आयोजित कार्यक्रमो का शुभारंभ कन्याओं के पूजन से किया गया। इस दौरान केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बालिकाओं का पूजन कर उन्हें नेग भी भेंट किया।