Contact Info
ढोढर-बाछड़ा डेरे पर हुई बड़ी वारदात...
स्विफ्ट डिजायर कार में आए युवकों ने लडकी पर किया फायर
माही की गूंज, रतलाम
शुक्रवार रात रतलाम जिले के ढोढर-बांछडा डेरे पर स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर पंहुचे युवकों ने देह व्यापार करने वाली युवती पर रिवाल्वर से फायर कर दिया, जिसमें घायल लडकी को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया। लडकी पर फायर करने के बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। युवती को घायल अवस्था में ढोढर चिकित्सालय ले जाया गया था जहां से उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। युवती की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं, पुलिस को मामले में अहम जानकारी और सुराग मिले है। बताया जा रहा है कि, हमलावरों की कार सीसीटीवी फुटेज में दिख गई है और पुलिस को वाहन नम्बर की जानकारी मिल गई जिससे जल्द ही हमलावर के पुलिस की गिरफ्त में आने की सम्भवना है। फिलहाल हमले के कारणों का खुलासा नही हो सका है।