Contact Info
रात में अपनी गाड़ी से जा रहै अकेले युवक के साथ पुलिस ने मारपीट व गाली गलौज की
सीएसपी को दिया ज्ञापन
माही की गूंज, रतलाम
जिले के जावरा औद्योगिक पुलिस ने भानुप्रताप पिता भारत सिंह निवासी भाटखेड़ी थाना कालूखेड़ा जो बुधवार को अपनी निजी कार से पिपलोदा से घर की ओर आ रहे थे तो शाम को जावरा औद्योगिक पुलिस ने कार को रोका और पूछताछ की। वही फरियादी भानु प्रताप सिंह का कहना है कि, पुलिस द्वारा मेरे साथ गाली-गलौच व मारपीट भी की और मेरी कार को पुलिस वाहन ने पीछे से टक्कर भी मारी और रोका, में किसी भी अपराध में लिप्त नहीं हूं तो भी जबरन मुझसे गाली-गलौच की गई और मेरे साथ मारपीट की। इस पूरे मामले को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सहित करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा थाने का घेराव कर सीएसपी को ज्ञापन दिया गया और ज्ञापन में मांग की गई कि, जिन पुलिसकर्मियों ने मारपीट की है व गाली-गलौज की उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए, प्रदीप सिंह राणावत सीएसपी जावरा ने मामले की जांच कर कारवाई की बात कही।