माही की गूंज, उदयगढ।
खण्ड शिक्षा कार्यालय उदयगढ मे पदस्थ खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र भारद्वाज की मनमानी इतनी चरम सीमा पर बढ गई है कि अब वह उदयगढ शिक्षा क्षैत्र मे किसी भी संकुल प्रभारी को प्रभार अदला बदली करना हो या किसी भी शिक्षक शिक्षिका को उनके मन चाहे स्थान पर चेंज करना हो ऐसे आदि कई महत्वपूर्ण कार्य जिले के वरिष्ठ अधिकारियो की बिना अनुशंसा व अनुमति के अपनी मनमानी पुर्वक बेखोफ़ अपने हस्ताक्षर से आदेश जारी कर नियम विरुद्ध कार्य कर रहे है।
इस संदर्भ मे भारद्वाज ने 21 जुलाई 2023 को उदयगढ स्तर से अपने हस्ताक्षर से बिना कीसी वरिष्ठ अधिकारी की अनुशंसा किए संकुल प्रभारी बडी जुवारी को हटाकर वही के जन शिक्षक राकेश राठौड एवं ग्राम डेडरवासा संस्था मे प्राचार्य प्रभारी को हटाकर उदयगढ संकुल के जन शिक्षक मनिष भावसार को प्रभारी प्राचार्य के आदेश जारी कर दिए गए।
ये ही नही इस शिक्षा सत्र मे शासन की और से शिक्षक-शिक्षिकाओ की नवीन भर्ती रिक्त स्थान के आधार पर कि गई थी। ऐसे कई शिक्षक-शिक्षिका को इन्होने मुल स्थान पर ज्वाइनिंग नही करते हुए उनकी मन चाही स्थान पर पद स्थापना की गई। जो एक जाच का विषय है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी के इस कृत्य से सहायक आयुक्त अलिराजपुर ने यह स्पष्ट माना जा रहा है कि, भारद्वाज शासकीय आदेश निर्देशो का पालन नही कर अपनी मनमर्जी का कार्य कर रहे है। जिसके संबध मे कार्यालय (जन जातीय कार्य विभाग) अलिराजपुर के आदेश क्र./शिक्षा-स्थापना /2023/6261/ अलिराजपुर दिनाक 1/8/2023 के तहत जारी कर खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयगढ को कारण बताओ सुचना जारी कर तीन दिवस मे पत्र का संतोषप्रद प्रति उत्तर चाहा गया है। अन्यथा की स्थति में (शिविल सेवा वर्गीकरण नियत्रंण एवं अपील) के नियम 1966के नियम (1)(2)(3)के तहत अनुशासत्मक कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बता दे कि, जिले मे कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त दोनो वरिष्ठ अधिकारी अभी-अभी नवीन पदस्थ हुए है। अब देखना है कि, यह नये अधिकारी ब्लाक स्तर के अधिकारियो की मनमानी पर रोक लगाकर कार्यवाही करेगे या मात्र कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेगे। उदयगढ क्षैत्र के पालकगण नवीन पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियो से कई उम्मीद लगाए बैठे है।