माही की गूंज, अमझेरा।
श्री रत्नेश्वर महादेव बोल बम कावड़ यात्रा के तहत शनिवार को अमझेरा के सैकड़ो कावड़ियों ने बोल बम के जयकारों के साथ सेमल्दा पहुंच कर माँ नर्मदा का पवित्र जलभर एवं आरती उतार कर धर्मध्वजा को लहराते हुए अपनी कावड़ यात्रा शुरू की। जो 18 किमी की पैदल दुरी तय कर अपने पहले पड़ाव स्थल मनावर पहुॅंचे। यात्रा 3 दिन में करीब 70 किमी की दुर कर रविवार को जीराबाद के पड़ाव को पार करते हुए सोमवार को अमझेरा पहुंचेगी। जहॉ यात्रियों के द्वारा नगर के सभी प्रमुख शिवालयों पर जाकर भगवान भोलेनाथ का जलभिषेक किया जाएगा।