
माही की गूंज, अमझेरा।
नगर के श्रीराम चौक स्थित श्री कनक भवन में चल रहे श्रीराम मारूती महायज्ञ एवं श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान श्रीराम सहीत सभी प्रतिमाओं की शोभायात्रा सुसज्जित रथ के साथ राममयी वातावरण में हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। जिसमें विश्वमंगल धाम तारखेड़ी के गुरूजी ऋषि महाराज, गुजरात जुना राजपिपला के महंत घनष्यामदासजी महाराज, वासुदेवजी महाराज केशरपुरा आश्रम, मंदिर पुजारी कृष्णदास शर्मा, सहीत अन्य संत महात्मा सम्मिलीत हुए वहीं बड़ी संख्या में नगर की मातृशक्ति व नगरजन भी सम्मिलीत होकर श्रीराम के जयकारे लगाते हुए एवं बैड़-बाजे पर नाचते हुए चले। शोभायात्रा श्रीराम चौक से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से निकली। जहॉ व्यापारीसंघ सहीत नगरजनों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का जोरदार स्वागत किया। साथ ही यात्रा में मांदल ढोल भी आकर्षण का केन्द्र रहे। 22 जनवरी को महायज्ञ की पुर्णाहुति एवं मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन रखा गया है।