माही की गूंज, अमझेरा।
1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद महाराव बख्तावरसिंहजी राठौर के 166 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य पर 10 फरवरी शनिवार को नगर अमझेरा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसके तहत सुबह स्कुली विद्यार्थीयों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी एवं ग्राम पंचायत अमझेरा के द्वारा महल परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें नगर के जनप्रतिनिधिगण एवं नगरजन भाग लेगें। वहीं अस्पताल परिसर स्थित राजा की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया जाएगा। वहीं सांय 7 बजे बस स्टेण्ड परिसर पर स्वराज संस्था संचालनालय भोपाल संस्कृति विभाग के द्वारा लोकगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस बारे में संस्था के प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि, राजा के बलिदान दिवस पर प्रसिद्ध लोकगायक आनंदीलाल भावेल के द्वारा प्रस्तुती दी जाएगी। जिसमें साथी कलाकार मोहित गंधर्व, अर्पित पाटीदार, गेंदालाल, मयंक शर्मा, अमित पाटीदार आदि मौजूद रहेंगे। 11 फरवरी मंगलवार को नृसिंह दरवाजा परिसर में भाजपा मित्र मंडल अमझेरा के तत्वाधान में बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है।