कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर संभाग आयुक्त सहीत कलेक्टर पहुंचे अमझेरा
माही की गूंज, अमझेरा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव 2 मार्च को रूखमणी हरणी स्थली एवं माता अमका-झमका की नगरी अमझेरा पहुंच रहे है, वे यहाॅ धार में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात अमझेरा पहुंचेगे तथा श्रीकृष्ण-रूखमणी हरण स्थली एवं माता अमका-झमका व भगवान राजराजेश्वर मंदिर के दर्शन करेगें। साथ ही वर्ष 1857 की क्रांति के अग्रदुत अमर शहीद महाराव बख्तावरसिंहजी के किले का निरीक्षण व राजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगे। जिसे लेकर गुरूवार को संभाग आयुक्त मालसिंह, धार कलेक्टर डाॅ. प्रियंक मिश्र सहीत आईजी अनुराग ने अमझेरा स्थित रूखमणी हरण स्थली का निरीक्षण किया। साथ ही माता अमका-झमका का पूजन कर कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में स्थानिय जनप्रतिनिधि कमल यादव, जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहित, जनपद सदस्य नेहा दीक्षित, रवि पाठक, भगवानदास खंडेलवाल, निलांबर शर्मा, शुभम दीक्षित, रूगनाथ यादव आदि से चर्चा की। उन्हौने यहाॅ अमका-झमका मंदिर के पास ही बनने वाले हेलीपेड का स्थान देखा तथा हेलीपेड को व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिये। इसके बाद वे राजा बख्तावरसिंहजी के महल परिसर पहुंचे तथा राजा की अष्वरोही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। कलेक्टर के द्वारा सरदारपुर एसडीएम मेघा पंवार को नगर की साफ-सफाई एवं मार्ग निर्माण को लेकर विशेष निर्देश दिये। उल्लेखनिय है कि, पूर्व में मुख्यमंत्री के द्वारा विधानसभा सदन में कहा गया था कि, जहाॅ-जहाॅ भगवान श्रीकृष्ण के पांव पड़े वहाॅ-वहाॅ तीर्थ क्षेत्र बनाये जाएगे। इसी कड़ी में अमझेरा जहाॅ द्वापरयुग में भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा रूखमणी का हरण कर रथ द्वारा द्वारिका ले जाया गया था, जिसे अब तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसीत करने में मुख्यमंत्री के द्वारा पहल की जा रही है। जिसे लेकर नगर व क्षेत्र के लोगो में हर्ष व्याप्त है।