माही की गूंज, अमझेरा।
अयोध्या से आए अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा हिन्दु उत्सव समिति नगर अमझेरा की योजना से रविवार को बैंड-बाजों, ढोल-ढमाके व हर्षोल्लास के साथ बस स्टेण्ड स्थित श्रीराम मंदिर से सुसज्जित रथ में निकाली गई। जिसमें नगरजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी भाग लेते हुए भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ हाथो में भगवा ध्वज लेकर गरबा नृत्य किया तथा रास्ते भर भजन कीर्तन करते हुए चली। साथ ही युवाओ के द्वारा भी ढोल पर जमकर नृत्य किया गया एवं कई युवा हाथो में भगवा ध्वज लहराते हुए चल रहे थे। वहीं यात्रा के आगे ध्वज लिये घुड़सवार एवं दुर्गावाहिनी की बहने कतारबद्ध श्रीरामजी के जयकारों के साथ चल रही थी। यात्रा का पुरे नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं अक्षत कलश का सभी नगरवासीयों के द्वारा पुजन भी किया गया। यात्रा श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर अंबेडर चौराहा, पुलिस थाना मार्ग, बख्तावर मार्ग, भोई मोहल्ला, नरसिंह मार्ग, श्रीचारभुजा मार्ग, तंबोली मोहल्ला, श्रीराम चौक होते हुए पुनः श्रीराम मंदिर पहुंची। जहॉ जसवीरसिंह भाटी जिला सामाजिक सद्भाव संयोजक ने बोद्धिक देेते हुए अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि के संघर्ष के बारे में बताया साथ ही बताया कि, आने वाली 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण-प्रष्तिठा महोत्सव प्रत्येक घर-घर मनाते हुए मेरा गांव-मेरी अयोध्या बनाना है। इसके पष्चात मंदिर में भगवान की एवं अक्षत कलश की सभी के द्वारा आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।