माही की गूंज, अमझेरा।
नगर में श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा का महोत्सव धुमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके तहत जहॉ दिन में सभी मंदिरो में आरती उतार का प्रसादी का वितरण किया गया, वहीं सायंकाल में नगवासीयों के द्वारा घर-दुकान सहीत मंदिरों पर आकर्षक एवं सुंदर रांगोली सजाइ गई। साथ ही दीपक लगाकर एवं जोरदार आतिशबाजी करते हुए उत्सव मनाते हुए मेरा गांव मेरी अयोध्या के संकल्प को साकार किया एवं श्री हरदमलाला हनुमान मंदिर पर दीपक से जय श्रीराम का नाम लिखा गया। हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा श्रीराम मंदिर से संगीतमयी संध्याफेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति सहीत नगरजनों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए रामनाम का संकीर्तन किया एवं श्रीराम मंदिर के समक्ष सभी के द्वारा गरबा नृत्य किया गया।