Contact Info
बलात्कार का आरोपी जेल से फरार, एसपी-कलेक्टर ने जेल का किया मुआयना
माही की गूंज, रतलाम।
सैलाना जेल से बलात्कार का आरोपी जस्सू उर्फ दशरथ निवासी राजस्थान छोटी सरवन दानपुर के पास उमरीपाड़ा शनिवार को जेल में बंद दो अन्य कैदियों की सहायता से जेल के मैदान में लग रही पावर केबल के सहारे फरार हुआ, ऐसा बताया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन का भी पूरा अमला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जेल प्रभारी अधीक्षक विद्याभूषण प्रसाद, एसडीएम कामिनी राठौर, एसडीओपी संदीप नीघवाल, तहसीलदार निनामा, एएसआई मनोज पाटीदार, एसआई मुकुट यादव आदि ने सैलाना सब जेल का मुआयना किया। बताया जा रहा है कि, जेल में बंद अन्य दो कैदियों ने उक्त कैदी को फरार होने में मदद की। पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीम बना कर तलाश शुरू कर दी है।