माही की गूंज, अलीराजपुर।
भरे पूरे परिवार की महिला के नाराज होकर घर छोड़ जाने से पति और उसके तीन युवा बच्चे हैरान परेशान हैं। जानकारी अनुसार अलीराजपुर नगर के सेमलपाटी स्थित निवासी लक्ष्मण सिंह चौंगड़ की 45 वर्षीय पत्नी श्रीमती पदमा चौंगड गत माह 11 जनवरी से घर से अचानक बिना कुछ कहे सुने कहीं चली गई हैं। दो युवा बेटे और एक युवा बेटी की मां के अचानक चले जाने से परिवार हैरान परेशान हैं। परिजन लापता महिला को ढूंढते हुए थक हारकर परेशान हो गए हैं, पुलिस को भी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही हैं। आखिरकार पति ने अपनी पत्नी की जानकारी देने वाले के लिए 25 हजार रुपए नगद ईनाम की घोषणा की हैं। इस हेतु 9425485382 तथा 94259 42982 मोबाइल नंबर पर जानकारी देने की अपील की गई हैं।