माही की गूंज, रतलाम।
शादी समारोह में शामिल होकर घर जा रहे दंपत्ति की बाइक, बस से टकरा गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। शिवगढ़ थाना क्षेत्र में आज 12 बजे के लगभग रतलाम-बाजना मार्ग पर बस की मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार दिनेश डामर (35) और पत्नी लक्ष्मी डामर (32) निवासी हेवड़ा बुरी तरह घायल हो गए, मौके पर पहुँची पुलिस दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, जहा डॉक्टर दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।