Tuesday, 05 ,August 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

आखिर शिक्षा व्यवस्था की जड़े कमजोर की जिम्मेदारी किसकी... | मतदाता सूची पुनरीक्षण पर इतना बवाल...! आयोग जवाब दे... | एनआरबी ट्रांसपोर्ट पर माल गुम नहीं होता कर दिया जाता है...! | राजस्थान की घटना के बाद सक्रिय हुए ग्रामीण, जर्जर स्कूल भवन को लेकर दर्ज करवाई शिकायत | गौ सेवा सर्वोत्तम और परोपकार से बढ़कर कोई पुण्य नहीं होता है- शास्त्री जी | डा. का फर्जी स्थानांतरण आदेश का बड़ा मामला आया सामने | झाबुआ कलेक्टर के साथ हुई यह दुर्घटना सामान्य या षड्यंत्र...? | पुलिस व्यवस्था की खुली पोल, लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान की हुए चोरी | उपराष्ट्रपति का इस्तीफाः असंतोष की शुरुआत या स्वास्थ्य का बहाना ...? | भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी से बड़ी दुर्घटना, तीन जख्मी | मातृशक्ति महिला मंडल ने निकाली कावड़ यात्रा | हाउस सेरेमनी व शपथ विधि समारोह संपन्न | बड़े तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत | इरादे तो सैकड़ो बनते हैं बनकर टूट जाते हैं कावड़ वही उठाते हैं जिन्हें भोले बुलाते हैं | महिला एवं बाल विकास मंत्री ने हरिहर आश्रम में पार्थिव शिवलिंग का किया जलाभिषेक | गुजरात की घटना से सबक नहीं लिया तो यहां भी पड़ सकती हैं इंसानी जान खतरे में | सेवानिवृत्त शिक्षक विजयसिंह देवड़ा का आकस्मिक निधन | नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन, निकली गई रैली | आरसीबी की जीत के बाद रजत पाटीदार ने आचार्य देवेंद्र शास्त्री का लिया आशीर्वाद | पीहर पक्ष के साथ लोटी कनक, सुसराल वालो पर करवाया प्रताड़ना का मामला दर्ज |

दो किमी दूर बना रहे नया स्कूल भवन, विरोध में उतरे ग्रामीण
29, Jul 2024 1 year ago

image

गांव में ही पुराने भवन को गिराकर नई बिल्डिंग बनाई जाने की उठी मांग 

अनुविभागीय अधिकारी, विधायक एवं जिलाधीश को दिया ज्ञापन

माही की गूंज, आम्बुआ।

          शासकीय कन्या हाईस्कूल बोरझाड़ के लिए नया भवन गांव से दो किमी दूर चरनोई की भूमि पर बनाया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं। उनका कहना है कि पुराने भवन को गिराकर उसी स्थान पर नया भवन बनाया जाए। दो किमी दूर जाने में छात्राओं को असुविधा होगी, वहीं असुरक्षा का भय भी बना रहेगा। ग्राम पंचायत भी दो किमी दूर भवन बनाने के विरोध में ठहराव प्रस्ताव पारित कर चुकी है, बावजूद नई जगह काम प्रारंभ कर दिया गया है। 

          शासकीय कन्या हाईस्कूल का भवन जीर्णशीर्ण हो चुका है। इसे देखते हुए शासन ने नया भवन बनाने के लिए 1.47 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। प्रशासन ने नए भवन के लिए ग्राम से करीब दो किमी दूर भूमि आवंटित की है। यहां नई बिल्डिंग बनाने के लिए काम भी प्रारंभ कर दिया गया है। ग्रामीण इसके विरोध में हैं। ग्राम पंचायत ने भी पिछले दिनों ठहराव प्रस्ताव पारित किया था कि नया भवन पुरानी बिल्डिंग को हटाकर उसके स्थान पर ही बनाया जाए। इसके बाद भी विभाग ने इस पर संज्ञान नहीं लिया। 

          ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय कन्या हाईस्कूल में बोरझाड़ व आम्बुआ सहित आसपास के ग्राम हरदासपुर, सेवड़, मोटाउमर, सेमलाया, अगौनी , आंबी, सीतगांव, बावड़ी, बड़ी इटारा, छोटी इटारा, गुड़ा, सागोटा, ढेकालकुआं आदि से बालिकाएं पढ़ने के लिए आती हैं। उक्त बालिकाएं विविध वाहनों में बोरझाड़ तक पहुंचती हैं। यदि विद्यालय दो किमी दूर बना दिया गया तो फिर बालिकाओं को बोरझाड़ से स्कूल तक पैदल ही जाना पड़ेगा। इससे परेशानी तो होगी ही, असुरक्षा का डर भी रहेगा। ऐसे में विद्यालय पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर उसी जगह पर बनाया जाना चाहिए। उक्त मांग को लेकर ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी जोबट के नाम एक ज्ञापन भी दिया है। 

जमीन का चयन करते समय अफसरों ने क्यों नहीं दिया ध्यान

         मामले में सवाल उठ रहा है कि नया विद्यालय भवन बनाने के लिए जमीन का चयन करते समय अफसरों ने ध्यान क्यों नहीं दिया। अगर पुराने स्कूल की जगह पर ही नया भवन बनाया जाए तो इससे बालिकाओं को सुविधा होगी, वहीं पुराने स्कूल की भूमि का उपयोग भी हो सकेगा। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर पुराने स्कूल भवन को ऐसे ही छोड़ दिया गया तो यहां अतिक्रमण पसर जाएगा। अतिक्रमणकर्ताओं की भी इस पर नजर है। इसलिए दो किमी दूर चयनित जमीन पर निर्माण तत्काल रोका जाए तथा पुराने स्कूल की जगह पर ही नए भवन की कार्ययोजना बनाई जाए। 

जिलाधीश को ज्ञापन देते हुए ग्रामीण।  

विधायक सेना पटेल को ज्ञापन देते हुए ग्रामीण।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |