Friday, 17 ,January 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

सोमाजी प्रजापत जाजपर का निधन | श्रीराम जन्मभूमि पर श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की मनाई पहली वर्षगांठ | सम्पूर्ण बाईबल पाठ का आयोजन सम्पन्न | भगवान श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की मनाई वर्षगांठ | दूसरी बार दुकानों की नीलामी निरस्तः आखिर ग्राम पंचायत करें तो क्या करें...? | बदलेगा राज... या कायम रहेगा रिवाज... फैसला 8 फरवरी को | क्या हम बांग्लादेश से ऊपर उठकर एक ही धर्म के व्यक्तियों को जातिवाद के आधार पर अल्पसंख्यक बनाना चाहते हैं...? | सुरेशचंद्र पुरणमल जैन, जिनेन्द्र बाफना सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भी बड़े, जिला परिवहन अधिकारी और रेलवे सब इनके सामने नतमस्तक | अजब एमपी के गजब मंत्री... लाचार मंत्री... | कुछ... यादें... बहुत सी उम्मीदो.. के साथ नूतन वर्षाभिन्दन | ग्राम पंचायत खवासा में 4 दुकानों की नीलामी 8 जनवरी को, विज्ञप्ति एवं नियम शर्ते पढ़े | एसडीएम के विरूद्ध एक के बाद एक कई विभाग हुए नाराज, लिखित में दर्ज करवाई शिकायत | हिंदूसिंह चौहान का निधन | सुने घर को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी-रकम सहित जरूरी सामान ले गए | करवड़ प्रीमियर लिग का हुआ शुभारंभ | आक्रोश सही पर आतंक फैलाना गलत... | जब तक सूरज चांद रहेगा मामा जी का नाम रहेगा... | धूमधाम से मनाया जाएगा क्रिसमस पर्व | खनीज विभाग ने पकड़ा अवैध रेत से भरा ट्राला | नये अधिकारी, नए नियम, आम जनता की फजीयत... |

दो किमी दूर बना रहे नया स्कूल भवन, विरोध में उतरे ग्रामीण
29, Jul 2024 5 months ago

image

गांव में ही पुराने भवन को गिराकर नई बिल्डिंग बनाई जाने की उठी मांग 

अनुविभागीय अधिकारी, विधायक एवं जिलाधीश को दिया ज्ञापन

माही की गूंज, आम्बुआ।

          शासकीय कन्या हाईस्कूल बोरझाड़ के लिए नया भवन गांव से दो किमी दूर चरनोई की भूमि पर बनाया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं। उनका कहना है कि पुराने भवन को गिराकर उसी स्थान पर नया भवन बनाया जाए। दो किमी दूर जाने में छात्राओं को असुविधा होगी, वहीं असुरक्षा का भय भी बना रहेगा। ग्राम पंचायत भी दो किमी दूर भवन बनाने के विरोध में ठहराव प्रस्ताव पारित कर चुकी है, बावजूद नई जगह काम प्रारंभ कर दिया गया है। 

          शासकीय कन्या हाईस्कूल का भवन जीर्णशीर्ण हो चुका है। इसे देखते हुए शासन ने नया भवन बनाने के लिए 1.47 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। प्रशासन ने नए भवन के लिए ग्राम से करीब दो किमी दूर भूमि आवंटित की है। यहां नई बिल्डिंग बनाने के लिए काम भी प्रारंभ कर दिया गया है। ग्रामीण इसके विरोध में हैं। ग्राम पंचायत ने भी पिछले दिनों ठहराव प्रस्ताव पारित किया था कि नया भवन पुरानी बिल्डिंग को हटाकर उसके स्थान पर ही बनाया जाए। इसके बाद भी विभाग ने इस पर संज्ञान नहीं लिया। 

          ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय कन्या हाईस्कूल में बोरझाड़ व आम्बुआ सहित आसपास के ग्राम हरदासपुर, सेवड़, मोटाउमर, सेमलाया, अगौनी , आंबी, सीतगांव, बावड़ी, बड़ी इटारा, छोटी इटारा, गुड़ा, सागोटा, ढेकालकुआं आदि से बालिकाएं पढ़ने के लिए आती हैं। उक्त बालिकाएं विविध वाहनों में बोरझाड़ तक पहुंचती हैं। यदि विद्यालय दो किमी दूर बना दिया गया तो फिर बालिकाओं को बोरझाड़ से स्कूल तक पैदल ही जाना पड़ेगा। इससे परेशानी तो होगी ही, असुरक्षा का डर भी रहेगा। ऐसे में विद्यालय पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर उसी जगह पर बनाया जाना चाहिए। उक्त मांग को लेकर ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी जोबट के नाम एक ज्ञापन भी दिया है। 

जमीन का चयन करते समय अफसरों ने क्यों नहीं दिया ध्यान

         मामले में सवाल उठ रहा है कि नया विद्यालय भवन बनाने के लिए जमीन का चयन करते समय अफसरों ने ध्यान क्यों नहीं दिया। अगर पुराने स्कूल की जगह पर ही नया भवन बनाया जाए तो इससे बालिकाओं को सुविधा होगी, वहीं पुराने स्कूल की भूमि का उपयोग भी हो सकेगा। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर पुराने स्कूल भवन को ऐसे ही छोड़ दिया गया तो यहां अतिक्रमण पसर जाएगा। अतिक्रमणकर्ताओं की भी इस पर नजर है। इसलिए दो किमी दूर चयनित जमीन पर निर्माण तत्काल रोका जाए तथा पुराने स्कूल की जगह पर ही नए भवन की कार्ययोजना बनाई जाए। 

जिलाधीश को ज्ञापन देते हुए ग्रामीण।  

विधायक सेना पटेल को ज्ञापन देते हुए ग्रामीण।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |