
माही की गूंज, खवासा।
खवासा के बड़े तालाब में नहाने और कपड़े धोने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। खवासा पुलिस चौकी प्रभारी एडमिरल तोमर ने बताया कि रालु डिंडोर (उम्र 50 वर्ष), निवासी खवासा, दोपहर में तालाब पर कपड़े धोने और नहाने गया था। इस दौरान वह अधिक गहराई में चला गया और डूब गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। मामले की जांच जारी है।