
माही की गूंज, खवासा।
न्यू हाईट्स पब्लिक स्कूल खवासा में आयोजित हाउस सेरेमनी ओर शपथ विधि समारोह कार्यक्रम मुख्य अतिथि बलवीर सिंह संधू (रिटायर आर्मी वर्तमान में सामाजिक समरसता प्रमुख), मुकेश जाट ( समाज सेवी ग्राम सुराना रतलाम), श्रीमति माया देवी प्रेमसिंह चौधरी जनपद उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में हेड बॉय लक्की टॉक ओर हेड गर्ल जयंती यादव को बनाया गया। साथ ही रेड हाउस कैप्टन प्रशांत राठौर, ब्ल्यू हाउस कैप्टन अखलेश पारगी, ग्रीन हाउस कैप्टन नैतिक प्रजापत, यलो हाउस कैप्टन विजय डामोर को बनाया गया। इसी प्रकार क्लास मॉनिटर 12वी में तन्मय यादव, 11वी में अंकित कटारा, 10 वी में करण डामोर, 9वी में अजय खराड़ी व मुस्कान, 8वी में सावन सिंगाड़, कौशल्या, ख्याल, हितांशी पाटीदार, 7वी में भोलेराज चौहान, प्रीत चौहान, रामपाल डामोर, ललिता, 6 टी अचल चोपड़ा, लहर यादव, विक्रम गरवाल, किंजल, 5 वी में आर्य चोपड़ा, उर्वी सतोगिया, विजय, अंजली, 4थी में रेयांश पाटीदार, प्रियांशी चौहान, वैभव, लीला, 3री में कुश भूरिया, मधु, नरेश, खुशबू, 2री में रोहित भूरिया, दर्शिका पाटीदार बनाए गए। सभी को मुख्य अतिथियों द्वारा बैच देकर छात्रों को अनुशासित होकर अपने कर्तव्यों के पालन हेतु समझाइश दी गई।
इस अवसर पर पंजाब से पधारे आर्मी से रिटायर बलवीर सिंह संधू द्वारा बच्चो को शैक्षणिक गतिविधि के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस को मजबूत करने और अनुशासित आचरण और आहार विहार का पाठ पढ़ाते हुए देशभक्ति सर्वोपरि कर्तव्य का बोध कराया गया। संधू द्वारा परेड बच्चो के साथ कर बच्चों का दिल जीत लिया। बच्चो को आर्मी ज्वाइन होने की बारीक टिप्स भी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कांतिलाल भाभर ओर क्लेरा मेम द्वारा किया गया। बच्चो का पूरा मार्गदर्शन शिक्षक संदीप जादौन व नितिन राजपूत द्वारा किया गया। आभार एकेडमिक इंचार्ज शिक्षक सुनील नलवाया द्वारा किया गया।