माही की गूंज, आम्बुआ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत एक पेड़ मां के नाम से अभियान चलाऐ जाने की अपील का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक के आव्हान पर संपूर्ण जिले के साथ ही आम्बुआ पुलिस थाने पर भी पुलिस परिवारों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न होने के समाचार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में भी पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास आलीराजपुर द्वारा जिले के प्रत्येक थाना चौकियों मे विभाग तथा पुलिस परिवारों द्वारा थाना परिसर में पौधरोपण किया जा रहा है। 11 जुलाई को आम्बुआ थाना परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल तथा थाना प्रभारी योगेन्द्र मंडलोई एवं समस्त स्टाफ तथा पुलिस परिवारों द्वारा पौधरोपण किया गया तथा इन वृक्षों की देखभाल का संकल्प भी लिया गया।