
माही की गूंज, उदयगढ़
नशे से दूरी है जरूरी इसी संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से उदयगढ़ कस्बे में नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली मध्य प्रदेश पुलिस के तत्वावधान में सम्पन्न हुई।
रैली का शुभारंभ सुबह साढ़े 11 बजे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, उदयगढ़ से किया गया। इसके पश्चात रैली बस स्टैंड, पुलिस थाना उदयगढ़ होते हुए पुनः शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में आकर संपन्न हुई।
इस जागरूकता रैली में थाना प्रभारी उदयगढ़, तहसीलदार कार्यालय के अधिकारी, पटवारी, स्कूल प्राचार्य, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विद्यालय शिक्षक, छात्र-छात्राएं, तथा ग्राम चौकीदार सहित बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
रैली में प्रमुख रूप से निम्न अधिकारी उपस्थित रहे: नायब तहसीलदार गजराज सिंह सोलंकी, विद्यालय प्राचार्य डी. एस. मौर्य, सरपंच प्रतिनिधि – राजू मुवेल, थाना प्रभारी – उदयगढ़, उप निरीक्षक रावत, प्रधान आरक्षक जुवान सिंह, आरक्षक आनंद
संपूर्ण रैली के माध्यम से नशा मुक्ति के संदेश को जनमानस तक पहुँचाने और युवाओं को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराने का सफल प्रयास किया गया। कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और नशे के विरुद्ध एकजुट होने का संकल्प लिया।