
हर हर बम बम भोले शंभू भोलेनाथ के जयकारों से गुंज उठा ग्राम
माही की गूंज, करवड़।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिव मित्र मंडल के द्वारा श्रावण माह के द्वितीय सोमवार को करवड़ में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। इसी तारतम्य में आज बामनिया रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से द्वितीय कावड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ। इसमें बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया। हर-हर बम-बम, भोले शंभू भोलेनाथ के जयकारों से पूरा ग्राम गूंज उठा। यात्रा में डीजे के भजनों पर कावड़ यात्री ग्राम में निकली। यह कावड़ यात्रा करवड़ से धार जिले के कोटेश्वर महादेव मंदिर की लगभग दूरी 50 किलोमीटर तक जाएगी पूरे रास्ते में कावड़ यात्रियों का स्वागत ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह किया जाएगा। यह यात्रा ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए निकली। श्रावण माह में इस प्रकार की धार्मिक यात्रा ग्रामीण संस्कृति और आस्था की जीवित मिसाइल बनती जा रही है। इस कावड़ यात्रा में सैकड़ो शिव भक्तों ने भाग लिया और सोमवार को धार जिले के कोटेश्वर महादेव मंदिर पर जल अभिषेक करेंगे एवं भगवान भोलेनाथ से सुख शांति और समृद्धि की कामना करी। महिला कावड़ यात्रा रानी सिंह माही नदी से जल भरकर करवड़ शिव मंदिर पर जल अभिषेक करेगी। इस कावड़ यात्रा में छोटे-छोटे बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।