माही की गूंज, आम्बुआ।
आम्बुआ क्षेत्र में विगत दिनों से वर्षा का इंतजार किया जा रहा था। क्षेत्रवासी विशेष कर कृषक वर्ग बारिश हेतु प्रार्थना कर रहा था। एक लंबे इंतजार के बाद 22 जून की शाम वर्षा ने क्षेत्र में ठंडी फुहारों के रूप में दस्तक दी जिससे वर्षा की उम्मीद बढ़ी है।
विगत लगभग 15 दिनों से क्षेत्रवासी बरसात की राह देख रहे थे, कृषक वर्ग फसल बुवाई का इंतजार कर रहे थे, खाद बीज तथा कृषि उपकरण आदि की व्यवस्था कर वर्षा का इंतजार कर रहे थे। एक लंबे इंतजार के बाद 22 जून को अपराह्न पश्चात लगभग 4 बजे आसमान पर बादलों ने डेरा डाला तथा 4:30 बजे हल्की रिमझिम फुहारों ने क्षेत्र में मानसून की प्रथम बारिश का आगाज किया, जिससे सर्वत्र हर्ष है तथा आगामी दिनों में अच्छी वर्षा की उम्मीद कर रहे हैं। ताकि आगामी फसलों की बुवाई हो सके तथा क्षेत्र में व्याप्त जल संकट से निजात मिल सके।