माही की गूंज, उदयगढ।
जनपद पंचायत उदयगढ़ परिसर में माँ सरस्वती का पूजन कर सम्पूर्णता अभियान की शुरुआत की गई। जिसकी अवधि 1 जुलाई से प्रारम्भ होकर 30 सितम्बर तक की तय की गई है। इन तीन माह में स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, एनआरएलएम और कृषि विभाग के 6 संकेतकों की संतृप्ति हेतु सम्पूर्णता अभियान की शुरूआत। जिसमे सासंद श्रीमती अनीता चौहान, नीति आयोग दिल्ली के सदस्य एवं ऑब्जरवर श्रीमती मंशा भट, कलेक्टर, जिला पंचायत सीओ, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सांसद प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। सीईओ श्रीमति माया बारिया के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं अन्य विभाग के विकासखड अधिकारीयों द्वारा संकेतकों पर एवं कार्ययोजना पर संक्षिप्त जानकारी दी गई। विशाल रावत ने सम्पूर्णता अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु करने एवं अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने हेतु अपने व्यक्तवय में समस्त विभागों के मैदानी अमले व् जनसहयोग से अपील की। सांसद द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य कृषि एवं अन्य योजनाओ के प्रति आम जनता को जिज्ञासा रखने और योजना की जानकरी के बारे पूछने एवं उस पर अमल कर योजना का लाभ लेने हेतु तत्पर रहने को कहा गया। कलेक्टर द्वारा सभी को सम्पूर्णता अभियान के सफल आयोजन के लिये शपथ दिलवाई गई। गर्भवती महिलाओ को पोषण आहार, हितग्राहीयों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गए। सभी के द्वारा पोषण आहार, हेल्थ कैंप, एनआरएलएम के उत्पादों एवं कृषि विभाग की प्रदर्शनी भी अवलोकित की गई।