माही की गूंज, आम्बुआ।
बच्चों को स्वस्थ रखने तथा उन्हें पोलियो नामक बीमारी से बचाने हेतु समय-समय पर अभियान चला कर दवा पिलाने का क्रम चलाया जाता है। इसी कड़ी में 23 जून से 25 जून तक आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पल्स पोलियो ड्राफ पिलाने का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें स्वास्थ कर्मियों के साथ ही आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं तथा घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जा रहा है। इस दवा के प्रभाव से भविष्य में पल्स पोलियो नामक बीमारी से बचा जा सकेगा आज पल्स पोलियो की टीम ने घटावानी, पलाशदा, धुंधलवाट, मसनी, भाण्डारावत आदि स्थानों पर लगभग 690 बच्चों को दवा पिलाई गई।