
माही की गूंज, उदयगढ़।
पुलिस थाना बोरी के अपराध क्रमांक 155 /24 धारा 379 भादविमें चोरी गई मोटरसाइकिल तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की जाकर आरोपी दिनेश पिता जोत सिंह अलावा जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम काकड़ कुआं पुजारिया फलिया थाना टांडा जिला धार व सह आरोपी एक बाल अपराधी के साथ मिलकर थाना बोरी क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल तथा गुजरात से मोटरसाइकिल चुराना आरोपियों ने स्वीकार किया। आरोपियों से कुल 5 मोटरसाइकिल जो कीमत लगभग 5 लख रुपए की आरोपियों से जप्त किए गए। उल्लेखनीय की बोरी पुलिस द्वारा पूर्व में भी 11 गाड़ियां कीमत 11 लाख 45 हजार रुपए की जप्त की थी तथा बोरी पुलिस द्वारा अभी तक कुल 16 मोटरसाइकिल कीमत 16 लाख 45000 रुपए की जप्त की जा चुकी है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बोरी निरीक्षक आर, आर, बडोले सउन अरुण राठौर सउ नि दयाराम भूरिया सउनि दिनेश हाडा प्रधान आरक्षक01 हेमराज मेंडा आरक्षक 49 प्रदीप आ, 65 विशाल आरक्षक 249 अर्जुन आरक्षक 270 सुनील आरक्षक 531 मोहन आर, 532 पन्नालाल सैनिक 280 दिलीप मआर,558 रुचिता मआर,515, किरण चौहान की भूमिका रहीं।