
माही की गूंज, बनी।
पेटलावद अंचल के सुप्रसिद्ध अंचल ग्राम बनी स्थित श्री हरिहर आश्रम परिसर में श्रावण मास में चल रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश सरकार में महिला एवं बालविकास मंत्री एवं पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया पहुँची। सुश्री भूरिया ने भी पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर उनका पूजन एवं रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर श्री हरिहर आश्रम के पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. देवेन्द्र शास्त्री से आशीर्वाद लिया तथा प्रदेश की खुशहाली के लिए रुद्राक्ष के पौधे का रोपण करके गौ पूजन किया। इस अवसर पर आचार्य श्री ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण के वैदिक महत्व एवं व्यापक फल पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्थिव शिवलिंग का निर्माण श्रावण मास में सम्पूर्ण सिद्धि को प्रदान करने वाला है। सुश्री निर्मला भूरिया ने पीपलखूँटा से अमझेरा तक जा रही कावड़ दल के पैदल यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिव भक्तों में जलाभिषेक करने का अपार उत्साह दृष्टिगोचर हो रहा है। श्रावण मास में सनातन धर्मियों का उत्साह हिमालय के शिखर के समान विराट नजर आ रहा है। इस अवसर पर श्री हरिहर आश्रम - गौशाला समिति के सदस्यों ने बहन सुश्री भूरिया का बहुमान किया।
क्या कहा आचार्य श्री ने
इस अवसर पर आचार्य डॉ. देवेन्द्र शास्त्री ने बताया कि, पार्थिव लिंग का पूजन धन-वैभव, आयु और लक्ष्मी देने वाला तथा संपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने वाला है। जो मनुष्य भगवान शिव का पार्थिव लिंग बनाकर प्रतिदिन पूजा करता है वह शिव पद एवं शिवलोक को प्राप्त करता है। निष्काम भाव से पूजन करने वाले को मुक्ति मिल जाती है सावन मास में शिवपूजन और शिवलिंग के जलाभिषेक का विधान है।
वहीं सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि, श्रावण मास जारी है। शिव भक्त श्रद्धा भाव से जलाभिषेक के लिए रोमांचित और उत्साहित हैं। कांवड़ियों का जत्था बाबा के जलाभिषेक के लिए निकल पड़ा है। भक्तों के मन में जहां एक और उमंग आनंद और उत्साह है, तो वहीं मेघ भी महादेव का जलाभिषेक कर रहे है।
इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हेमंत भट्ट, बगदीराम पाटीदार, हरिराम पाटीदार, मुकेश पाटीदार, कमल पाटीदार, अरुण पुरोहित, पुरुषोत्तम पाटीदार, मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुनिया, जगदीश प्रजापत, नानालाल पाटीदार रायपुरिया, विक्रम आयशर के विकास पंवार उपस्थित थे।