माही की गूंज, अमझेरा।
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के नवनिर्मित भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को होने जा रही भगवान श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का महोत्सव प्रत्येक नगर व ग्राम स्तर पर भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में अमझेरा खंड की समन्वय की वृहद बैठक रविवार को मांगोद में संपन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में 14 मंडलो के कार्यकर्ता एवं महिला मातृषक्ति सम्मिलीत हुई। बैठक में मुख्य अतिथि संत परमानंद भारती हनुमानगढ़ी चिलुर, विभाग से प्रभारी अनिल बोरदिया सामाजिक सद्भाव संयोजक धार, जसवीर भाटी सामाजिक सद्भाव जिला संयोजक धार, दीपक राठौड़ विहिप जिला सहमंत्री, धर्मेन्द्र पाटीदार अमझेरा खंड संघचालक, गोपाल पारीख हिन्दू उत्सव समिति अमझेरा खंड अध्यक्ष समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनके द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की रूपरेखा से सभी कार्यकर्ताओ को अवगत कराया तथा 14 मंडल के कार्यकर्ताओं को अक्षत कलश प्रदान किया गया। सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने मंडल केन्द्रों पर अक्षत कलश को धूमधाम से स्थापित किया गया।