Contact Info
झोलाछाप इलाज करने वालों पर कार्रवाई सुनिचित की जाए- श्रीमती गुप्ता
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5fce3f669801a_IMG-20201207-WA0008.jpg)
माही की गूंज, अलीराजपुर
कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार को निर्देश दिए कि, जिले में इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की जाए। उक्त कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। राजस्व अधिकारीगण नियमित अपने-अपने क्षेत्र के भ्रमण करे।