माही की गूंज, रतलाम।
दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे आदिवासी संगठन के नेता कमलेश्वर डोडियार को डूंगरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया हैं। रतलाम जिले की सैलाना पुलिस ने जयस के नेता कमलेश्वर डोडियार को राजस्थान के डूंगरपुर से गिरफ्तार किया है। कमलेश्वर डोडियार पर शादी का झांसा देकर 26 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस का दावा है कि, आरोपी डोडियार जंगल में छिपा था और भागने की फिराक में था। पुलिस सूत्रों से पता चला था कि, आरोपी कमलेश्वर बांसवाड़ा (राजस्थान) के डूंगरपुर के छापीवाड़ाव जंगल में छिपा है। जानकारी ये भी निकल कर आ रही है कि, आरोपी कमलेश्वर ने डूंगरपुर पुलिस के समक्ष खुद ही समर्पण किया लेकिन रतलाम पुलिस इससे इनकार कर रही है। कमलेश्वर डोडियार पर 26 वर्षीय युवती ने 4 वर्ष तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज करवाई थी। इसके चलते कमलेश्वर के विरुद्ध पुलिस ने उसके विरुद्ध ज्यादती की धारा में केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष धारा 164 में युवती के बयान भी करवाए थे।