Contact Info
भाजपा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किया हनुमान चालीसा का पाठ
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/614582ba858ab_IMG-20201023-WA0006.jpg)
माही की गूंज, अलीराजपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार से भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा नगर मंडल अलीराजपुर द्वारा नगर के बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वकिलसिंह ठकराला की उपस्थित में हनुमान चालीसा का पाठकर भगवान से प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र की कामना की गई। इस अवसर पर टीकाकरण कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह, नपा अध्यक्ष रितेश डावर, पूर्व जपं भदू भाई पचाया, नगर मण्डल अध्यक्ष रिंकेश तंवर, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पाक़ीज़ा, महामंत्री गिरिराज मोदी, मण्डल उपाध्यक्ष रितेश राठौड़, दीपक परिहार, प्रतापसिंह सिसोदिया, पार्षद माधोसिंह कनेश, कांतिलाल राठौड़, अभिषेक गेहलोत, अंकित शाह, सुधांशू चंदेल, वेचलिया कनेश, विजय राठोड, मनोज असोरिया, रूपेश मकवाना, मनोज किराड़ आदि मौजूद थे।